Wednesday, May 31, 2023

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मनिका और शरत 11 सदस्यीय भारतीय टीम की करेंगे अगुवाई

World TT Championships 2023: शरत कमल और मनिका बत्रा 20 मई से 28 मई तक चलने वाली विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में 11 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। टीम में पांच पुरुष और छह महिला खिलाड़ी शामिल हैं। इस चैंपियनशिप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका के डरबन शहर में होगा।

  • टीम में पांच पुरुष और छह महिला खिलाड़ी शामिल
  • दक्षिण अफ्रीका के डरबन शहर में होगा चैंपियनशिप का आयोजन 
टीम में यह खिलाड़ी शामिल

भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) की चयन समिति ने इस चैंपियनशिप के लिए अनुभवी खिलाड़ियों को ज्यादा जगह दी है। भारतीय पुरुष टीम में विश्व के 50वें नंबर के खिलाड़ी जी साथियान, 55वें नंबर के खिलाड़ी शरत कमल, मानुष शाह, हरमीत देसाई और मानव ठक्कर शामिल हैं। वहीं, महिला टीम में विश्व की 40वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला, सुतीर्था मुखर्जी, रीथ, अर्चना और दिव्या शामिल हैं।

पुरुष एकल और युगल में खेलेंगे साथियान, शरत, मानुष और हरमप्रीत 

साथियान, शरत, मानुष और हरमप्रीत पुरुष एकल और युगल में खेलेंगे। साथियान युगल में शरत के साथ जबकि मानुष ने अपनी जोड़ी हरमीत के साथ बनाई है। मनीका, श्रीजा, सुतीर्था और रीथ एकल में खेलेंगी। हालांकि मनिका ने अर्चना कामत जबकि श्रीजा ने दिव्या के साथ युगल में जोड़ी बनाई है। साथियान और मनिका की जोड़ी मिश्रित युगल में खेलेगी जबकि दूसरी जोड़ी मानव और अर्चना की होगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related