Tuesday, May 30, 2023

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रन से हराया, सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 33वें मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रन से हरा मैच को अपने नाम कर लिया है। ब्रिस्बेन में खेले गए सुपर-12 राउंड के ग्रुप-वन के इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। और न्यूजीलैंड को एक मुश्किल लक्ष्य दिया था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 159 रन ही बना सकी।

 

कप्तान जोस बटलर ने खेली शानदार 73 रनों की पारी

कप्तान जोस बटलर ने 47 गेंदों में 73 रन और एलेक्स हेल्स ने 40 गेंदों में 52 रन की शानदार पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। उन्होंने 36 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान केन विलियम्सन ने 40 गेंदों में 40 रन बनाए।

 

इंग्लैंड कि सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ग्रुप-वन से सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में बनी हुई है। अब न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों के पांच-पांच अंक हैं। तीनों टीमें अपने चार-चार मुकाबले खेल चुकी हैं और एक-एक मैच और खेलना है। तीनों टीमों के एक-एक मैच बारिश की वजह से धुल गए।

 

न्यूजीलैंड की टीम चार मैचों में दो जीत, एक हार के साथ पांच अंकों के साथ पहले स्थान पर है। उसका नेट रन रेट +2.233 है जो कि सबसे ज्यादा है। वहीं, इंग्लैंड की टीम चार मैचों में दो जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है। उसका नेट रन रेट +0.547 है। ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट -0.304 है और वह तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका की टीम भी अभी सेमीफाइनल के रेस में बनी हुई है।

न्यूजीलैंड को अपना आखिरी मुकाबला आयरलैंड, इंग्लैंड को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। तीनों ही मैच वर्चुअल नॉकआउट वाले हैं। हारने वाली टीम का इस विश्व कप में सफर खत्म हो जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related