Wednesday, May 31, 2023

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की शर्मनाक हार: सेमीफाइनल में पहली बार कोई टीम 10 विकेट से हारी

इंग्लैंड ने एडिलेड में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराया। इस हार के साथ टीम इंडिया एकबार फिर सेमीफाइनल से बाहर हो गई। अब 13 नवंबर को खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 168 रन बनाए। विराट कोहली ने 40 गेंदों में 50 रन और हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड ने 16 ओवर में 170 रन बनाकर मैच जीत लिया।

इंग्लैंड ने एडिलेड में रचा इतिहास

यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में बिना विकेट गंवाए तीसरी सबसे बड़ी जीत है।  वहीं, इंग्लैंड के लिए यह बिना विकेट गंवाए सबसे बड़ी जीत है। बिना विकेट गंवाए सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है। उसने कराची में इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ 203 रन चेज किए थे। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है। उसने पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में हैमिल्टन में बिना विकेट गंवाए 171 रन चेज किए थे। इंग्लैंड की टीम तीसरे नंबर पर है।

बिना विकेट गंवाए तीसरा सबसे बड़ा रन चेज

वहीं, यह एडिलेड में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले 2011 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 158 रन चेज किया था। एडिलेड में इस मैच से पहले 11 मुकाबले खेले गए थे और जो भी टीम यहां टॉस जीती थी, वह कभी नहीं जीत पाई थी। हालांकि, जोस बटलर एंड कंपनी ने यह इतिहास भी बदल दिया। वह ऐसे पहले कप्तान हैं, जिसने एडिलेड में टॉस जीतने के बाद भी मैच अपने नाम किया।

भारत की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए नौ रन की साझेदारी निभाई। केएल राहुल पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे और सेमीफाइनल में भी अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। वह पांच गेंदों में पांच रन बना सके। इसके बाद कप्तान रोहित ने अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन 28 गेंदों में 27 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। इस मैच में सूर्यकुमार यादव से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह 10 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी निभाई। कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 36वां अर्धशतक लगाया। वह 40 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने आखिर के ओवरों में तूफानी पारी खेली। उन्होंने अर्धशतक जमाया और पारी की आखिरी गेंद पर हिट विकेट हो गए।

इंग्लैंड की पारी

बटलर ने 49 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 80 रन और एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में चार चौके और सात छक्के की मदद से 86 रन की नाबाद पारी खेली। बटलर और हेल्स के बीच नाबाद 170 रन की साझेदारी टी20 में भारत के खिलाफ दूसरे सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर ने इसी साल गुवाहाटी में भारत के खिलाफ 174 रन की नाबाद साझेदारी की थी
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related